भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यू पी आज तक)
भागलपुर बिहार 12अगस्त 23*परीक्षा केंद्र के रास्ते में जल-जमाव कीसमस्या समाधान की मांग।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के पीएनए कॉलेज, स्नातक परीक्षा केंद्र जाने की मार्ग पर जल जमाव की समस्या होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी समस्या हो रही कई छात्राओं के गिरने से चोटे भी आई। उसके बाद कई छात्रों ने इस समस्या की जानकारी जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा को दिया। उन्होंने इस बात की जानकारी मिलते हैं तुरंत वहां जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं के साथ स्थल पर पहुंच उसका मुआयना किया। स्थिति गंभीर देखते हुए उन्होंने प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत को इस बात की जानकारी दिए तब उन्होंने जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, बांका जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार, भागलपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभम कुमार झा, सौरभ सरगम के साथ परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार झा, छात्र कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र महतो , कुलपति सचिव को लिखित रूप में इस बात की जानकारियां देते हुए अविलंब इस समस्या की समाधान करने की मांग किया। इनलोगो के बातों को मान परीक्षा नियंत्रक ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अविलंब इसकी जांच कर यदि दिक्कतें दिखी तो परीक्षा केंद्र बदलने की बातें कहें। मौके पर छात्र प्रियांशु यादव, दीपांकर कुमार, विष्णु कुमार, आशीष पांडे, गोविंद कुमार भगत उर्फ राजा, राजा झा व अन्य कई छात्र उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*