April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार 10/12/23*06 नग की बरामदगी

भागलपुर बिहार 10/12/23*06 नग की बरामदगी

भागलपुर बिहार से 
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर बिहार 10/12/23*06 नग की बरामदगी।
विकास कुमार नाम के एक व्यक्ति के कब्जे से विदेशी शराब की बोतलें*
आज दिनांक 10.12.2023 को एसआईपीएफ/कोमल स्मृति, हेड कांस्टेबल/उत्तम सरकार और कांस्टेबल/राज कुमार सभी आरपीएफ/पोस्ट/भागलपुर के साथ ट्रेन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री के अवैध परिवहन के संबंध में राउंड एंड ड्राइव कर रहे थे।
ऐसे ही अभियान के दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-06 पर मध्य फुट ओवर ब्रिज के पास बैठा हुआ था।
उन्हें देखकर उसने उड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे रोक लिया।
चेकिंग के दौरान उसके झूले से आफ्टर डार्क व्हिस्की की 06 बोतलें, प्रत्येक की मात्रा 750 मिलीलीटर, कीमत- 730.00/ रुपये बरामद की गई।
पूछने पर उसने अपनी पहचान विकास कुमार (25 वर्ष) पुत्र रामबिलाश बिंद निवासी-नजरी, थाना-गंगट पो-मझगैन जिला-मुंगेर बिहार बताई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
शराब ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
इसलिए बरामद शराब को आरपीएफ/पोस्ट/बीजीपी के एसआई/कोमल स्मृति द्वारा उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत मौके पर 10. 25 बजे जब्त कर लिया गया।
काफी कोशिशों के बाद भी कोई यात्री नहीं उतरा गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.