भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार 09/06/24*भागलपुरी जर्दालू आम और नवगछिया के मनराजी लीची से पटा बाजार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखते हैं स्वाद
भागलपुर का मशहूर जर्दालू आम और नवगछिया के मनराजी लीची से बाजार सज चुका है। भागलपुर शहर के विभिन्न स्थान सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ और मुख्य बाजारों में भी भागलपुरी जर्दालू आम और नवगछिया की लीची से भरा पड़ा हुआ है। इस साल सीजन के हिसाब से बिल्कुल सही समय पर जर्दालू आम बाजार पहुंचा है। लोग जर्दालू आम और लीची की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि, ये आम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजे जाते हैं। सुबह ग्राहकों की संख्या कम होती है, लेकिन शाम होते ही आम और लीची के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल आम की कीमत ज्यादा है। भागलपुर के बाजार में जर्दालू आम 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भागलपुर का जर्दालू आम सौगात के रूप में हर साल भेजा जाता है।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार काफी ठीक-ठाक है। ग्राहकों की संख्या सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है। यहां जर्दालू आम के लिए लोग ज्यादातर पहुंचते हैं। पिछले साल ₹20 किलो तक बेचे थे। लेकिन इस बार आम 60 से ₹70 किलो तक बिक रहा है। जर्दालू आम का बिक्री बहुत अच्छा है।ग्राहक सत्यम वर्मा ने बताया कि इस बार जर्दालू आम की कीमत थोड़ा महंगा है। लेकिन सब ठीक है भागलपुर का फेमस आम है। हम लोग प्रत्येक साल अपने जिले के आम का स्वाद लेते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार आम की कीमत बढ़ी है। लेकिन कोई बात नहीं. बता दें कि पिछले दिनों भागलपुरी जर्दालू आम देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कई गन्यमान को करीब 2000 पेटी में बंद कर भागलपुर से भेजा गया था। विक्रमशिला ट्रेन के मदद से बिहार भवन यह आम भेजा गया था। वहां से सभी गन्यमान को वितरण करने की बात कही गई थी।
More Stories
भागलपुर05मई25*कहलगांव विधानसभा में रजनीश भारती का इलेक्शन लड़ने की हो रही है माँग।
मिर्जापुर05मई25 मिर्जापुर: 4 मई 25 *जायसवाल क्लब मिर्जापुर मंडल की बैठक संपन्न*
मिर्जापुर05मई25 मिर्जापुर: 4मई 25 *तृतीय हिवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव*