भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार २५/०९/२४*टिकट चेकिंग अभियान में दो व्यक्ति बिना टिकट पकड़ा ,आर पी एफ और टी टी के साथ किया दोनों व्यक्ति ने दुर्व्यवहार
आज भागलपुर में सघन टिकट चेकिंग अभियान चल रहा था जिसमें दुमका पटना से दो यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनका नाम सुमन कुमार पिता वकील पासवान खड़ाहारा बाराहाट जिला बांका का निवासी औऱ दूसरा धीरज कुमार पिता गंगा पासवान यह भी खड़ाहारा बाराहाट जिला बांका का दोनों ही रहने वाला है ,जो की दुमका पटना में ट्रेन नंबर 13334 बिगर टिकट के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे जो की टिकट चेकिंग अभियान में यह दोनों पकड़े गए और फिर भागलपुर के रेलवे स्टेशन आर पी एफ के जवान और टी टी के द्वारा फाइन मांगा गया तो इन दोनों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि मैं फाइन नहीं दूंगा बहुत देर बहस चली दोनों में और फिर झगड़ा करने पर दोनों उतारू हो गए और मौके पर आर पी एफ के जवान के द्वारा टी टी के सहयोग से दोनों को आर पी एफ पोस्ट पर ले गए और वहां जाकर दोनों का मोमो काटकर उनको रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर किया गया। जिसमें नवीन कुमार सिंह सी आई टी भागलपुर राजीव कुमार सिंह सी आई टी भागलपुर और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे आर पी एफ पोस्ट के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के द्वारा इन दोनों को रेलवे में मैजिस्ट्रेट के सामने हाजिर किया गया ।जनरल किराया ₹50 था और अतिरिक्त चार्ज ₹250 कुल मिलाकर ₹300 दोनों से करके मांगा गया तो देने से इनकार किया। और दोनों ही व्यक्ति झगड़े पर उतारू हो गए।
More Stories
भागलपुर07जनवरी25*बीपीएससी परीक्षा में धाघंली के विरोध में जनस्वराज ने निकाला आक्रोश मार्च।*
पूर्णिया बिहार7जनवरी25*जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का काफिला कसबा पहुंचा,सभा में तब्दील
भागलपुर07जनवरी25*ख्वाजा गरीब नवाज के 1813 वह उर्स के मौके पर या उर्स मनाया गया