भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
*टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग*
*होली एवं निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को दिए गए निर्देश*
भागलपुर 20 मार्च 2024* लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर भागलपुर के टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग में आयुक्त भागलपुर, प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार एवम् पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकानंद भी ब्रीफिंग के दौरान शरीक हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे सवाल करें। 1.आप लोगों में से कितने लोगों ने वोट किया है, हाथ खड़ा करें 2. आप लोगों में से कितने लोगों ने कभी वोट नहीं किया है, हाथ खड़ा करें 3. आप लोगों में से कितने लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है 4. वोट करना चाहिए कि नहीं, 5. वोट करने से लाभ है या नुकसान 6. क्या आपको वोट करने से कोई रोकता है, 07. जहां सबसे ज्यादा मतदान होगा वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में 08.उनसे शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे।
उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ साक्षरता के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों से यह शपथ दिलाया जाए कि उनके माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्य वोट जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस टोला के शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें।
उन्होंने कहा कि भागलपुर के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि प्रखंडों में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निरंतर किया जाए। सेक्टर अपने प्रत्येक बी.एल.ओ. के द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बी ए जी) बनाएंगे। जिसमें उस मतदान केंद्र से जुड़े न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 40 युवा मतदाताओं को जोड़ेंगे।
ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन एवं होली के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को सचेत एवं भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध बॉन्ड डाउन की कार्रवाई में संख्या के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के शस्त्र लाइसेंस धारी का शास्त्र जप्त कर लिया जाए। गंभीर पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव शीघ्र भेज दिया जाए तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने तथा 2 घंटा के अंदर रिस्पांस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी लगता हो हथियार का दुरुपयोग किया जा सकता है, वैसे हथियार को जब्त कर लिया जाए।
ब्रीफिंग में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, सहायक समाहर्ता श्वेता भारती, अपर समाहर्ता अजय सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावे संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह