आयुक्त कार्यालय,भागलपुर प्रमंडल
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
*आयुक्त महोदय के उपस्थिति में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
भागलपुर, 20 मार्च 2024 *टाउन हॉल के परिसर में आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार की उपस्थिति में जिला स्वीप आइकॉन अजय अटल, डॉ0 जयंत जलद एवम् दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया, जिसमें भागलपुर के मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। नाटक में यह भी दिखाया गया कि युवा मतदाता *मेरा पहला वोट देश के लिए* एवं महिला एवं पुरुष मतदाता के लिए *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे* हम, तथा किसी प्रलोभन या किसी के प्रभाव में आकर नहीं, बल्कि स्वेच्छा से सही प्रत्याशी को वोट करेंगे हम। कार्यक्रम में स्थानीय सेविका ,सहायिका एवं भारत स्काउट गाइड शामिल थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, आयुक्त के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह