December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरवारी9अक्टूबर24*सक्रिय समाजसेवी एवम लोकप्रिय कर्मठ जुझारू ईमानदार सेवक ब्यापारी की मौत से सहम गया कस्बा भरवारी*

भरवारी9अक्टूबर24*सक्रिय समाजसेवी एवम लोकप्रिय कर्मठ जुझारू ईमानदार सेवक ब्यापारी की मौत से सहम गया कस्बा भरवारी*

भरवारी9अक्टूबर24*सक्रिय समाजसेवी एवम लोकप्रिय कर्मठ जुझारू ईमानदार सेवक ब्यापारी की मौत से सहम गया कस्बा भरवारी*

*मुहल्ले में शोक की लहर सभी ब्यापारियो ने बंद कर रखी आपनी अपनी दुकानें*

*भरवारी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी के नया बाजार निवासी अशोक कुमार गुलाटी उम्र लगभग 75 वर्ष पुत्र स्व मूलराज गुलाटी की लंबी बीमारी के चलते बनारस में बुधवार को उनका निधन हो गया lनिधन की खबर सुनते ही कस्बा भरवारी में शोक की लहर दौड़ गई सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर नाम आंखों से उनको विन्रम श्रद्धांजलि दी lइस से पहले अशोक कुमार गुलातीं नगर पंचायत में सभासद थे l तथा भरवारी के सबसे पुराने शिशु मंदिर स्कूल के प्रबन्ध समिति के सदसय थे साथ ही समाज सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे यह राम लीला कमेटी में भी पदाधिकारी थे l

इनकी समाज सेवा करने की कार्य शैली के लोग कायल थे l
अशोक गुलाटी अपने पीछे दो पुत्र एवम पुत्रबधु के अलवा पत्नी सहित अपने बड़े भाई विजय कुमार गुलाटी जो की भरवारी के प्रख्यात व्यापारी का परिवार छोड़ गए है lमृतक की अंतिम शव यात्रा में शामिल पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी गुलाम हुसैन व्यापारी नेता रमेश अग्रहरी राजेंद्र केशरी राकेश अरोड़ा हरीश अरोड़ा अजय गुलाटी पीतांबर लाल बच्चा केशरवानी प्रकाश केशरवानी अमित टी वी एस अशोक मेडिकल घनश्याम रस्तोगी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.