भरथना इटावा 5 अक्टूबर *धमकियों से परेशान पालिकाध्यक्ष व सपा नेता हाकिम सिंह ने शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा की मांग की।
सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में बुलाई गई प्रेस वार्ता में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने कहा कि बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था,जोकि अब तक विचाराधीन है,इसी क्रम में उन्होंने बीती 27 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री,डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सुरक्षा गार्ड प्रदान किए जाने की मांग की इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाई नही होने से वह अपनी व परिजनों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक मेरे व परिवार के किसी भी व्यक्ति के नाम शस्त्र लाइसेंस नही है।जनप्रतिनिधि व राजनीति से जुड़े होने कारण उन्हें कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमो में घर से बाहर रहना पड़ता है।जिससे आने-जाने में कभी शाम तो कभी देर रात हो जाती है।इधर बीते कुछ दिनों से कुछ लोगो द्वारा सोशल एप्प/पोर्टल पर अभद्र भाषा व धमकियां दी जा रही है।जिससे जान-माल सुरक्षा की आवश्यकता है।
प्रेस वार्ता के आखिर में उन्होंने अपने साथ किसी भी घटना व दुर्घटना होने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होने की बात कहते हुए उच्चाधिकारियों से शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षा गार्ड प्रदान करने की मांग की है।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*