भरथना इटावा 3 अगस्त*
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा घोषित हुए हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में विधूना रोड स्थित जयोत्री एकेडमी के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमें उज्जवल कुमार ने 96 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, नितिन शिकेरा एवं आकांक्षा यादव ने 95 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान व शिखा यादव ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
इसके अलावा प्रेमा चौधरी ने 93 प्रतिशत, अनुष्का शर्मा ने 92 प्रतिशत, वैभव तिवारी ने 91 प्रतिशत, कृतिका त्रिपाठी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के आठ छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक, 15 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 45 छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ कक्षा 10वी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं माता-पिता के साथ अपने नगर का भी नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के संस्थापक एवं भरथना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने बच्चों के साथ विद्यालय परिवार को भी बधाईयां दीं। विद्यालय के प्रबंधक नितिन पोरवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने मेधावी छात्र-छा़त्राओं को मिस्ठान खिलाकर, माल्यार्पण कर प्रोत्साहन बढाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर शिक्षक श्याम वर्मा, संजीव तिवारी, हिमांशु यादव, गोविंद शाक्य, जितेंद्र भारती, सुमित यादव, सोभित अग्रवाल, योगेन्द्र यादव, रिगुवेन्द्र कश्यप, प्रदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना में स्थित जयोत्री विद्यालय में मेधावी छात्र व अध्यापकगण
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।