September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

भरथना इटावा 24 अगस्त* गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से गौशाला में गौवंशो का टीकाकरण किया गया।

भरथना इटावा 24 अगस्त*

गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशु पालन विभाग की ओर से गौशाला में गौवंशो का टीकाकरण किया गया।

कस्वा के मोहल्ला जवाहर रोड़ स्थित अस्थाई गौशाला में  मंगलवार को पशुचिकित्सा अधिकारी भरथना डॉ सतेंद्र निगम व उनकी टीम द्वारा गौशाला में मौजूद   लगभग डेढ़ सैकड़ा से गौवंशो को गला घोटू बीमारी से बचाव को टीकाकरण किया गया। डॉ सतेंद्र निगम ने बताया कि पशुओं के एक बार टीका लग जाने के बाद वह साल भर तक गला घोंटू बीमारी से सुरक्षित रहते हैं।

टीकाकरण अभियान के दौरान डॉ युवराज सिंह,प्रमोद,श्याम विहारी,पवन सिंह,अमित कुमार, ऋषि,मनोज कुमार का विशेष उपस्थित रहे।

फ़ोटो

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़