भरथना इटावा 20 अगस्त*
सूने घर की छत के रास्ते घुसे बदमाश कमरो के ताले तोड़कर जेवरात सहित पांच हजार रुपये की नगदी चोरी कर फरार हुए।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला टीला खुशालपुर में बृहस्पतिवार की रात को मोहल्ला की महेन्द्रवती पत्नी स्व0 मुन्नालाल के सूने घर मे छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए अज्ञात बदमाशो ने कमरो के दरवाजों के ताले तोड़ दिए और बोरी में रखे कपड़ो में लिपटी पांच हजार की नगदी सहित सोने के टॉप्स,चांदी की तोड़िया व करधनी चोरी कर चंपत हो गए।
ग्रहस्वामनी महेन्द्रवती की विवाहिता पुत्री कविता ने बताया कि वह मां के साथ रहकर शादी समारोह में पूड़ी बनाकर जीवनयापन करती है,पिछले सप्ताह माँ अपनी आंख का ऑपरेशन कराने कानपुर जाने से वह घर मे अकेली रह रही थी, बृहस्पतिवार की रात अचानक तबियत खराब होने से वह घर के दरवाजे में ताला डालकर पड़ोस में रहने वाली सभासद के घर चली गई और वही सो गई।
शुक्रवार की सुबह घर आने पर कमरो का सामान बिखरा पड़ा देखा,घटना में लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया।वही घटना की सूचना पर कस्बा पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की गई।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा