भरथना इटावा 17 अगस्त*
सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सबल के महावीर फौजी व उनकी पत्नी रामा देवी, पुत्रबधू रुपाली यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि आरोपी महावीर के पिता रघुनाथ के नाम सिंगल बैरल 12 बोर की बंदूक का लाइसेंस है,रघुनाथ की वर्ष 2014 में मौत होने के बाद शस्त्र जमा नही किये जाने और ना ही लाइसेंस का नवीनीकरण नही कराए जाने पर जब सोमवार की रात करीब 10 बजे जब बंदूक की जांच पड़ताल को पुलिस टीम के आरोपी के घर पहुची तब नामजद आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई,आरोपियों के खिलाफ धारा 332,353 व 182 के तहत मामला दर्ज किया गया।
वही एसएसआई दीपक कुमार ने आगे बताया कि घर से बंदूक बरामद होने पर महावीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया