भरथना इटावा 17 अगस्त*
कार की चपेट में आने से मोपेड सवार रिटायर्ड होमगार्ड सहित 3 लोग चोटिल हो गए।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-ऊसराहार मार्ग पर स्थित भोली गांव के नजदीक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे नगला अजीत निवासी साधू 62 अपनी मोपेड से अपने गांव की ओर जा रहा था,गांव के नजदीक ही मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही कार की चपेट में आने से टकराकर घायल हो गया,टक्कर से असंतुलित हुई मोपेड से चपेट में आने से मार्ग किनारे बबूल के पेड़ से बैठे भोली गांव के आरिफ अली 50 वर्ष व मुन्नूलाल 40 भी चोटिल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क हादसे में घायल साधू व मुन्नूलाल को मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार को भेजा गया,घटनाआरिफ हल्की चोट के कारण घर चला गया।वही कार सवार लोगो द्वारा घटना स्थल पर रुककर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें