October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

भरथना-इटावा 16 अगस्त*कठेरिया समाज के नवनिर्वाचित प्राधन व बीडीसी के स्वागत करने के लिए बैठक की गई।

भरथना-इटावा 16 अगस्त*कठेरिया समाज के नवनिर्वाचित प्राधन व बीडीसी के स्वागत करने के लिए बैठक की गई।

कार्यक्रम के आयोजक रजत कठेरिया ने बताया कि रविवार को माहेश्वरी धर्मशाला में एक बैठक की गई जिसमें कठेरिया समाज के नवनिर्वाचित प्राधन व बीडीसी को सम्मानित करने की रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौके पर ब्रजेन्द्र कठेरिया,,रमेश कठेरिया, सुधीर कठेरिया, डॉ सुरेश कठेरिया,सत्य प्रताप कठेरिया, राम लखन कठेरिया,धीरज कठेरिया,वीरेन्द्र बाबू,हरिकिशन कठेरिया, कठेरिया,सर्वेश कठेरिया, अतुल कठेरिया सहिय तमाम कठेरिया समाज के लोगो मौजूद रहे।

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़