July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 14 सितंबर* दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक का चालक घायल हुआ।

भरथना इटावा 14 सितंबर* दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक का चालक घायल हुआ।

भरथना इटावा 14 सितंबर*

दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक का चालक घायल हुआ।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोहल्ला राजागंज में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जनपद औरैया के मोहारी गांव के आलोक 25 पुत्र बलवीर सिंह बाइक से भरथना की तरफ आने के दौरान सामने की दिशा से आ रही बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया।जिसे आसपास लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।घटना में घायल आलोक हेलमेट नही लगाए था।

घायल बाइक चालक आलोक ने बताया कि वह बकेबर के पिलखुना गांव निवासी भाई के घर आया था,वहां से ममेरे भाई भूरे के साथ आवश्यक काम से भरथना जा रहा था,रास्ते मे अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी।घटना में बाइक पर पीछे बैठा ममेरा भाई बाल बाल बच गया वही अज्ञात बाइक चालक मौके से चला गया।

फ़ोटो

भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

Taza Khabar