भरथना इटावा 11 नवंबर*
मंडी परिसर के मुख्य मार्ग पर आढ़े-तिरछे लगे वाहनों से लगे जाम में एसडीएम आधा घंटे फॅसे,मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े नही करने की हिदायत दी।
बृहस्पतिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में पहुचे एसडीएम विजय शंकर तिवारी को उस समय मशक्कत करनी पड़ी जब परिसर के आखिरी छोर पर स्थित प्लेटफार्म पर संचालित सरकारी धान खरीद केंद्रों के निरीक्षण को जाने के लिए परिसर के मुख्य मार्ग पर ट्रक,ट्रैक्टर आदि वाहनों की लंबी कतार में उनकी गाड़ी करीब आधा घंटे फंसी रही,आढ़े- तिरछे लगे वाहनों को देखकर एसडीएम ने एक ट्रक चालक को बुलाकर मुख्य मार्ग पर खड़े वाहन को तत्काल हटाने का निर्देश दिया,साथ ही उन्होंने मंडी कर्मियों को मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े नही करने के दिशा निर्देश दिए।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन