भदोही22.09.2024*महिला को प्रताड़ित कर बिना सहमति के गर्भपात व अप्राकृतिक कृत्य का आरोपी गिरफ्तार।
*◆विवाहिता के साथ मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा बिना सहमति गर्भपात कराने व अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोपी गिरफ्तार*
दिनांक-02.09.2024 को पीड़िता/वादिनी मुकदमा द्वारा थाना ज्ञानपुर पर सूचना दिया गया कि आरोपी ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट व गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है एवं आरोपी पति द्वारा सहमति के बिना गर्भपात कराया गया एवं अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया। सूचना पर तत्समय ही आरोपी पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध मु0अ0सं-92/2024 धारा-498ए,323,377,313 504, 506 भा0द0वि0 व 3/4 डी.पी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही एवं पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 22.09.2024 को थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से सम्बंधित आरोपी पति सुमित कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 सूर्यमणि शुक्ला निवासी गड़ौरा थाना दुर्गागंज को ग्राम गड़ौरा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत
चालान मा0 न्यायालय किया गया।
यूपी आजतक भदोही से योगेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*