ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर 19 अगस्त
नूरपुर थाने के दो दरोगाओं और पांच सिपाहियो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।
दरोगा शिव कुमार सिंह और दारोगा शहजाद अली और सिपाही सचिन समेत एक दर्जन लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल को गए युवक के फरार होने के बाद बिजनोर में बैराज रोड पर पेड़ से लटकी मिली थी झीरन निवासी युवक की लाश।
पुलिस ने अज्ञात में कर दिया था युवक का अंतिम संस्कार।
एक माह बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।
बिजनौर के नूरपुर के गांव झीरन का मामला।

More Stories
कानपुर नगर 25/11/25*बंटी भईया की आवाज़ पर शहर की जनता कहे प्रमिला पांडेय जिंदाबाद*
पूर्णिया बिहार 25 नवंबर 25* पूर्णिया पुलिस अधीक्षक की पहल, चौकीदार दफेदार को प्रशस्ति दिया गया,
पूर्णिया बिहार 25 नवंबर 25 *छात्राओं की सुरक्षा के लिए उड़ान गश्ती की कार्रवाई, शिव की सेहरावत की पहल*