बुलन्दशहर30सितम्बर24*शुद्ध देसी घी’ के नाम पर चर्बीयुक्त नक़ली घी बेचने वाले कारोबारी पर हुई FIR.. गोदाम की चाभी न देने पर लगी सील
UP के बुलंदशहर में शिव किराना स्टोर के स्वामी मेवाराम के खिलाफ नामी कम्पनी पारस के नाम से दूषित व चर्बीयुक्त घी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यहाँ 2 कुंतल से अधिक ‘शुद्ध देसी घी’ लिखा नक़ली घी बरामद हुआ था। सेम्पल जांच को भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की घी में किस जानवर की चर्बी मिलाई जा रही थी।
गोदाम की चाभी नही दी.. फिलहाल सील लगाई
मेवाराम ने अपने गोदाम की चाभी जांच टीम को नहीं दी। टीम ने गोदाम सील कर दिया था। आशंका है की गोदाम में बड़े स्तर पर यह काम चल रहा था।
#Bulandshahr
More Stories
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हासिल करें नए कीर्तिमान- कलेक्टर हर्षल पंचोली
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*