बिहार10 अप्रैल25 एक माह से कॉल रिसीव नहीं कर रही थी गर्लफ्रेंड.. गुस्से मे प्रेमी ने अंतरंग पलो की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली
अजीब मामला बिहार के मुज़फ्फरपुर से सामने आया है। यहाँ गर्लफ्रेंड के कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी को इतना गुस्सा आया की उसने एक के बाद एक करके दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह वोह वीडियो थी, जो दोनों ने अलग अलग समय पर एन्जॉय टाइम या वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर बनाई थी। लड़की की माँ ने बोचहां थाना पहुंच बजरंग कुमार व उसके दोस्त विकास कुमार एवं सुनीता नाम की महिला पर FIR कराई।
दोनों की जान-पहचान एक साल पहले एक शादी में हुई थी। 4-5 महीने पहले दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई।पहले प्यार और फिर सेक्स चैटिंग और वीडियो कॉल के बाद मुलाक़ात तक मामला पहुंच गया। एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और लड़की ने बात करना बंद कर दिया।इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिए।
#viralvideo #Bihar #Muzaffarpur
More Stories
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*
अलीगढ़19अप्रैल25* मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन