बिजनौर22नवम्बर23*धूमधाम से मनाया गया बाबा खाटू श्याम का जन्म उत्सव
नजीबाबाद बिजनौर से अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री श्याम परिवार द्वारा टीला स्थित रामलीला मैदान से निशान यात्रा निकाली गई तथा नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित हरनाम सिंह स्कूल के पास भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खाटू श्याम परिवार एवं सनातन धर्म प्रेमी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बाबा का भव्य एवं दिव्य दरबार सजाया गया व बहारी कलाकार सुमन लता, छोटी सपना चौधरी व प्रहलाद फकीरा द्वारा बाबा खाटू श्याम जी एवं सभी देवी देवताओं का गुणगान किया गया। तीनों कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया एवं जन्मोत्सव के माहौल को भक्तिमय बना दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर बाबा के भजनों पर नृत्य करने लगे और जमकर बाबा के जयकारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में माथा ठेका और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री श्याम परिवार द्वारा जन्मोत्सव का केक भी काटा गया। पूरे पंडाल को आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा एवं गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए आतिशबाजी, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा भी की गई। कार्यक्रम के समापन पर आरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। गायक कलाकारों व संगीत देने वाले कलाकारों का कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं ने स्वागत व सम्मान किया। श्री श्याम परिवार द्वारा तीनों गायको को, संगीत देने वालों और सभी सहयोगियों को बाबा श्याम की प्रतिमा भेंट की गई। जन्मोत्सव कार्यक्रम में रजत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल नामदेव, सार्थक अग्रवाल, अतुल राजपूत, मनीष, हरिओम भारद्वाज, सुधांशु कौशिक, हर्ष कौशिक, संयम, वासु, अनिकेत, यश, रोहित, आदित्य, सागर, सौरभ आदि रहे।
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े