बिजनौर16मई25*राष्ट्रीय किसान यूनियन का डीएम कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर यूपी आज तक
बिजनौर। राष्ट्रीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 14 मई से रेंजर बिजनौर के कार्यालय पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को रेंजर और डीएफओ बिजनौर से वार्ता विफल होने पर राष्ट्रीय किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय पर अनिश्चित धरना शुरू कर दिया। किसान जुलूस के रूप में रेंजर कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे जहां राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कलेक्ट्रेट में धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर ने कहा कि बिजनौर को गुलदार मुक्त करें। किसी भी क़ीमत पर किसानों पर मुकदमा नहीं लिखने दिया जाएगा। उन्होंने रेंजर पर भ्रष्ट होने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रेंजरने मंडावर क्षेत्र के 100 बीघा के हरे भरे आम के बाग कटवा दिए जिसकी जांच एनजीटी से कराई जाएगी। उन्होंने कहा जो किसान गुलदार द्वारा अब तक मारे गए हैं उनका मुकदमा भी रेंजर के खिलाफ कराया जाएगा। राष्ट्रीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जब तक रहेगा जब तक किसानों के मुकदमे वापस नहीं लिए जाते।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M