बिग ब्रेकिंग फफूंद 07 सितंबर
एक बार फिर खाकी वर्दी पर लगा दाग, रक्षक ही कर रहे आम आदमी को फसाने की कोसिस.!
फफूंद (औरैया) –
औरैया जिला के कोतवाली क्षेत्र का फफूँद कस्बे का है जहा सिविल ड्रेस मे एक आरक्षी ने मुरादगंज तिराहे पर स्थित परचून व्यापारी कृष्ण मुरारी राजपूत की दुकान पर जाकर उनको फसाने के लिए बिक्री हेतु रखी धनिया मे हाथ डालकर गंजा की पुड़िया मिलनी चाही लेकिन वह विफल रहा. कृष्ण मुरारी राजपूत की सतर्कता के चलते वह बच गये, नही तो वह गंजा बेचने के आरोप मे पकड़ कर थाने लाया जाता! प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्ण मुरारी राजपूत बहुत ही सरल स्वभाव एवं इमानदार व्यक्ति हैं इस घटनाक्रम के चलते फफूंद के किराने के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है और उक्त सिपाही के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की!
औरैया से अंकुर गुप्ता की यह रिपोर्ट यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।