बाराबंकी29मार्च24*डीएम व एसपी ने जैदपुर विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
– मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से न रहे वंचित : डीएम
बाराबंकी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह जनपद में 20 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर संबंधित मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। जिसके क्रम में शुक्रवार को डीएम व एसपी ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है। जिसमें उन्होंने मतदान केंद्र फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज सफदरगंज का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह इसी उच्च प्राथमिक विद्यालय रसौली में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद डीएम ने उप ज़िलाधिकारी को निर्देश दिया कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए ताकि मतदान में उन्हें कोई असुविधा न होने पाए। साथ ही बूथों के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यालय की सभी कमियों को तय समयपर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए डाक मत पत्र की जो सुविधा चुनाव आयोग ने निर्धारित हुई है। उसी अनुसार उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा। हमारा लक्ष्य है कि इस बार कोई मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह जाए। इसके अतिरिक्त डीएम व एसपी ने थाना सफ़दरगंज का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में अभिलेख आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
More Stories
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध विस्फोटक सामग्री सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस ने अबोध बच्ची से छेडछाड के अभियोग में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा अभियुक्त को 01 चाकू नाजायज के साथ किया गिरफ्तार*