बाराबंकी29नवम्बर24*महादेवा महोत्सव: स्वाती मिश्रा के गीतों से तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा संस्कृतिक पंडाल…*
मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे सहित अन्य भजनों पर झूमें श्रोता
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने सुरों का जादू विखेरा। स्वाति ने कार्यक्रम ‘की शुरुआत ‘तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे, बलिहार राघव जी.. भजन की प्रस्तुति से की। इसके बाद राम आए हैं आए हैं राम आए हैं…’ गाकर लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या का शुभारंभ एडीएम इंद्रसेन, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, पूर्व विधायक शरद अवस्थी व एसडीएम पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भजन गायिका स्वाति मिश्रा जैसे ही कार्यक्रम के लिए मंच पहुंची तो दीर्घा में बैठे श्रोताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वाति मिश्रा के भक्ति गीतों पर श्रोतागण कार्यक्रम के अंत तक भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे।बिहार प्रांत की मूल निवासी स्वाति मिश्रा के राम भक्ति पूर्ण भजन ‘मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे आएंगे राम’ आएंगे भजन की प्रस्तुति ने पंडाल में बैठे श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ‘नगरी हो अयोध्या की रघुकुल सा घराना हो, शरण हो राघव की जहां मेरा ठिकाना हो..’, ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है..’,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है..’,रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया..’,भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा..जैसे भावपूर्ण भजनों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक स्वाति मिश्रा के भजनों पर श्रोता भक्ति भाव से सराबोर होते रहे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*