बाराबंकी28नवम्बर24*अब किसान आंदोलन पर जिंदा रहेगा: राकेश टिकैत
– यूथ विंग जिला कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे बाराबंकी
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गुरुवार को जनपद में संगठन की यूथ विंग के जिला कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उनका पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बारी-बारी प्रश्नों के उत्तर दिए। मोदी सरकार के दूसरे सत्र के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। लेकिन एमएसपी व स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार कानून अब तक लागू नहीं किए गए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की तत्कालीन चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन पर जिंदा रहेगा। संसद का जब नया सत्र शुरू होता है तो किसान से शुरू होता है। किसी भी राजनीतिक पार्टी किसान का नाम लिए बगैर काम नहीं चलता है। वर्तमान सरकार की जो योजनाएं हैं उन पर अमल किया जाए तो बहुत से कम हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर काम कागजों पर ही रह जाते हैं। उन्होंने अपनी बातों में आंदोलन पर जोर देते हुए कहा बड़े-बड़े आंदोलनों ने किसानों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी है। अब जरूरत है कि सरकार केवल घोषणा तक सीमित ना रहे बल्कि धरातल पर किसानों के लिए ठोस कदम उठाए। किसान जिंदा है तो देश जिंदा है। इस दौरान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, मंडल प्रभारी अयोध्या फैसल मलिक, मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव,लालजी यादव, सुनीता देवी व आदर्श सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।