बाराबंकी26मार्च24*पुलिस लाइन परिसर में डीएम व एसपी ने जमकर खेली होली
बाराबंकी। रंगो के सबसे बड़े पर्व होली को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को शहर स्थित पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। जानकारी के मुताबिक पुलिस की इस तरह होली खेलने की परंपरा वर्षों पुरानी है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर स्थित पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। यहां सर्वप्रथम जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को होली बधाई दी। इस दौरान कपड़ा फाड़ और कीचड़ उछाल होली का अदभुत नजारा देखने को मिला। यहां डीएम एसपी व अन्य सभी पुलिस अधिकारी डीजे की धुन पर थिरकते और एक दूसरे को पकड़कर पानी व कीचड़ में सराबोर कर होली खेलते नजर आए। यहां न कोई बड़ा रहा न छोटा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी जगत कनौजिया, सीओ रामनगर आलोक कुमार पाठक, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, सीओ फतेहपुर व सर्विलांस, स्वाट, टीम के पुलिस कर्मी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली2अगस्त25*💁♂️दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
उन्नाव2अगस्त25*तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी द्वाराजनसुनवाई की गई।
सागर2अगस्त25*सागौनी चैनपुरा के नागरिकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर आभार व्यक्त किया*