*बाराबंकी ब्रेकिंग*
बाराबंकी24अगस्त25* स्वॉट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर पुलिस ने2शातिर अन्तरजनपदीय चोरों (पिता-पुत्र) को किया गिरफ्तार।
बाराबंकी*कब्जे से 26,070 रुपये नकद, 258 ग्राम अवैध मारफीन व मोटरसाइकिल बरामद।
अभियुक्तगण पूर्व में कई जनपदों में चोरी व लूट की घटनाओं में लिप्त।
20 अगस्त को बड्डूपुर में 94,000 की चोरी में भी थे शामिल।
दोनों पर एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज।
गिरफ्तार पिता दिनेश पर चार और उसके पुत्र मनोज अवस्थी पर दर्ज है 13 मुकदमे
एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम की सफलता पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने दी बधाई।
More Stories
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
बाँदा18अक्टूबर25*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।