बाराबंकी23.09.2024*मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार, का जनपद बाराबंकी में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट डायवर्जन
मा0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार के जनपद बाराबंकी में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक-24.09.2024 को निम्नलिखित डायवर्जन किया गया है-
*डायवर्जन प्वाइंटः-*
*1- रामनगर तिराहाः-* रामनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन/रोडवेज बस आदि चौपुला होकर अपने गंतव्य को जायेगें तथा जिन छोटे वाहनों को शहर की तरफ जाना है वे सभी वाहन चौपुला से असैनी ओवर ब्रिज होकर ओबरी होते हुए जा सकेगें।
*2- हैदरगढ़ बाईपासः-* हैदरगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नही करेगें। छोटे वाहन बड़ेल से बायें होकर पायनियर तिराहा से बी०एस०एन०एल० तिराहे से होते हुए एल०आई०सी० तिराहे की तरफ जा सकेगें।
*3- पल्हरी बाईपासः-* पल्हरी बाईपास से पल्हरी चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।
*4- असैनी ओवर ब्रिजः-* असैनी ओरव ब्रिज से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। असैनी ओवर ब्रिज से शहर की ओर जाने वाले छोटे वाहन जिनको देवा व शहर की ओर जाना है वे सभी छोटे वाहन ओबरी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए कम्पनी बाग से देवा की तरफ तथा छाया नेबलेट की तरफ जा सकेगें।
*5- आई०टी०एम०एस० / कम्पनीबाग चौराहा-* देवा की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जिनको शहर की ओर जाना है, वे वाहन आई०टी०एम०एस० चौराहा से छाया-नेबलेट एवं लखनऊ की तरफ जाने वाले छोटे मामानहर पुलिया से माती होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।
*मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की जनसभा/कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों का डायवर्जन/पार्किंग व्यवस्था-*
*1-* लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन सीधे हैदरगढ़ बाईपास से होते हुए सरदार पटेल बालिका डिग्री कालेज की पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगें।
*2-* महमूदाबाद-कुर्सी की तरफ से आने वाले वाहन गुडम्बा से किसान पथ होते हुए सफेदाबाद से सीधे हैदरगढ़ बाईपास से नीचे उतर कर सरदार पटेल महिला डिग्री कालेज की पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगें।
*3-* फतेहपुर-देवा की तरफ से आने वाले वाहन मामानहर पुलिया से माती होते हुए किसान पथ होते हुए सफेदाबाद से सीधे हैदरगढ बाईपास से नीचे उतर कर सरदार पटेल बालिका डिग्री कालेज की पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगें।
*4-* रामनगर-मसौली की तरफ से आने वाले वाहन रामनगर तिराहा होकर पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेगें।
*5-* अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन चौपुला से रामनगर तिराहा होते हुए पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेगें।
*6-* जैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन पल्हरी चौराहे से बायें मुडकर पैसार लॉन में अपने वाहन पार्क करेगें।
*7-* सतरिख की तरफ से आने वाले वाहन बडेल चौराहे से बायें मुडकर नेशनल पैलेश के सामने पटाखा मैदान में अपने वाहनों को पार्क करेगें।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण