बाराबंकी23नवम्बर24*सड़क सुरक्षा की थीम पर आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता
दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों में सर्वाधिक युवा :पूनम सिंह
बाराबंकी। अपने अमूल्य जीवन को सड़क पर असुरक्षित ढंग से चलते हुए दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लाखों व्यक्तियों में बड़ी संख्या युवाओं की है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। यह विचार जिला पुस्तकालय प्रभारी व सड़क सुरक्षा की जिला नोडल अधिकारी डॉ पूनम सिंह ने शनिवार को पुस्तकालय में आयोजित जनपद स्तरीय भाषण, पोस्टर व क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बता दें कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों की विकास खण्ड स्तर पर सड़क सुरक्षा की थीम पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों ने शनिवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं की भूमिका एवं चुनौतियों के विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्य तौर के पर प्रवक्ता नेशनल इण्टर कालेज आशीष पाठक,सहायक अध्यापक जीजीआईसी सतरिख अंजुम फरहीन, सहायक अध्यापक अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज के गुफरान अहमद शामिल रहे। जिनके निर्णय के आधार पर जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा सदफ, अ0अ0इ0 इण्टर कालेज की छात्रा संध्या शुक्ला को द्वितीय व जीजीआईसी सतरिख की छात्रा कशिश यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज की जेबा को प्रथम, जीआईसी बेलहरा के हर्षित मिश्रा को द्वितीय व जीजीआईसी सतरिख की माही वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक जीजीआईसी की शिक्षिका दीपशिखा त्रिपाठी, जीआईसी बाराबंकी के शिक्षक संदीप कुमार सिंह, एवं जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इं0 का0 की सदफ इमरोज़ रही। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल जनता इण्टर कालेज के कृत वर्मा, जीजीआईसी बाराबंकी की सपना चावला, द्वारा पायनियर मांटेसरी हाई स्कूल सत्यप्रेमी नगर की अक्सा तहरीम को प्रथम, झावेर बा पटेल इण्टर कालेज बाराबंकी की पलक वर्मा को द्वितीय एवं जीजीआईसी फतेहपुर की आंशिका वर्मा को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 विकास खण्डों के 148 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को उनके खाते में संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जाएगी।

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….