बाराबंकी22मार्च25*सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
बाराबंकी। पी. जी. कालेज रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयों का सात दिवसीय विशेष-शिविर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरकौली में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर की छात्राओं आराधना शुम्ला, महक, सौम्या, संगीता, अंशिका एवं रूचि तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के समाजसेवी प्रवेश शुम्ला, सदस्य प्रतिनिधि जिला पंचायत उपस्थिति रहें। महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता प्रो. सुनीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला नोडल अधिकारी, हृषीकेश मिश्र, डॉ. ओम वर्मा डॉ. पंकज जायसवाल क्रीडा प्राध्यापक अरविन्द यादव ने शिविर को सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. राम कुमार सिंह एवं आये हुये अतिथियों को आभार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। छात्रा गायत्री ने लक्ष्यगीत गाया तथा राष्ट्रगान के पश्चात सभी को जलपान वितरित किया गया।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।