April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी22मार्च24*1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बाराबंकी22मार्च24*1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बाराबंकी22मार्च24*1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
– 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
– सीडीओ ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

बाराबंकी। मौसम के बदलने पर बढ़ने वाले संचारी रोगो से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़ी टास्क फोर्स व अंतर विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सीडीओ ने संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बता दें कि जिले में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इस बात की जानकारी उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त बैठक में बताया गया कि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन के नेतृत्व में जनपद में 01 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके निर्देश निर्देश शासन से मिल गए है। जिसे देखते हुए ब्लॉक स्तरीय अंतर समन्वय समिति की बैठक हो गई है।साथ ही सभी विभागों से माइक्रोप्लान मिल गए है। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सार्वजनिक भवनों, धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सीएचसी, पीएचसी, ऑनगाबड़ी केन्द्र, विद्यालय आदि के आसपास नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि से संबंधित क्रियाकलापों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी अवश्य तय की जाए। उन्होंने पशु पालन विभाग को सूअर बाड़ो, अन्य पशु बाड़ो के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए, जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा सभी विभाग साफ सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे, साथ ही की गई, गतिविधियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएंगे। इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के श्रीवास्तव , जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.