बाराबंकी21मार्च25*जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 05 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
*थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 05 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद-*
दिनांक- 18.03.2025 को वादी हरिजेन्द्र सिंह पुत्र लखा सिंह निवासी ग्राम खण्डेहरी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक-16.03.2025 से अपने पुत्र जुगराज सिंह उर्फ जोगा के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम द्वारा की गई जांच एवं संदिग्धों से पूछताछ के क्रम में जुगराज सिह उर्फ जोगा का शव जनपद लखनऊ के थाना माल क्षेत्रान्तर्गत गोमती नदी से बरामद किया कर थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0- 184/2025 धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस बनाम अर्पित यादव आदि 07 नफर पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा साक्ष्य संकलन कर घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 21.03.2025 को थाना मोहम्मदपुर खाल पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त 01. अर्पित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम रशिद खेड़ा मजरे मंझी थाना माल जनपद लखनऊ, 02. आयुष रावत उर्फ मास पुत्र राजेश रावत निवासी ग्राम चक पृथ्वीपुर मजरे अर्जुनपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, 03. रोहन यादव पुत्र विनोद यादव निवासी देवटी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, 04. शोभित कुमार रावत पुत्र लवकुश निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ व 05. अमित यादव पुत्र भानू यादव निवासी ग्राम अकरिया थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के निशांदेही/कब्जे से आलाकत्ल व मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अर्पित यादव की लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक जुगराज उर्फ जोगा से जान पहचान हुई तथा घनिष्ठता हो गई थी, जिससे दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना व रुकना होता था। इसी दौरान अभियुक्त अर्पित यादव की चचेरी बहन से मृतक जुगराज सिंह उर्फ जोगा की नजदीकियां हो गई थी, जिसका अभियुक्त अर्पित यादव द्वारा विरोध किया जाता था, इसी बात को लेकर अभियुक्त आर्पित यादव ने जुगराज सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजानुसार दिनांक- 16.03.2025 को अभियुक्त अर्पित यादव ने अपनी चचेरी बहन से जुगराज सिंह उर्फ जोगा को फोन कराकर शाम को गांव (राशिद खेड़ा मजरे मंझी) के बाहर मिलने के लिए बुलवाया तथा पूर्व से मौजूद अर्पित यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डण्डों से पीटकर जुगराज उर्फ जोगा की हत्या कर दिया तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल से ले जाकर उसके गले में गमछे से ईंट बांध कर गोमती नदी में फेंक दिया।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अर्पित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम रशिद खेड़ा मजरे मंझी थाना माल जनपद लखनऊ
2. आयुष रावत उर्फ मास पुत्र राजेश रावत निवासी ग्राम चक पृथ्वीपुर मजरे अर्जुनपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ
3. रोहन यादव पुत्र विनोद यादव निवासी देवटी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ,
4. शोभित कुमार रावत पुत्र लवकुश निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ
5. अमित यादव पुत्र भानू यादव निवासी ग्राम अकरिया थाना इटौंजा जनपद लखनऊ
*बरामदगी-*
1. एक अदद मोटरसाइकिल (मृतक की)
2. आलाकत्ल (तीन अदद डंडा)
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शुक्ला थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री सुशील त्रिपाठी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 मो0 मुस्लिम थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. का0 सत्यवीर कुमार थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा