बाराबंकी21मार्च24*पुलिस ने उतरवाए वाहनों में लगे 7 हूटर और राजनीतिक दलों के 13 झंडे
बाराबंकी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में जनपद में पुलिस एवं प्रशासन एसडीएम नवाबगंज, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीएन सिन्हा व क्षेत्राधिकारी नगर जगत कनौजिया तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष द्वारा वाहनों से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के झण्डा , बैनर , पोस्टर,हूटर एवं बीकॉन लाइट को हटवाया गया। आगामी 20 मई को होनें वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिसमें सड़कों पर प्रत्येक वाहन की गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। गुरुवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने यातायात पुलिस प्रभारी रामयतन के साथ वाहनों पर लगे विभिन्न दलों के राजनीतिक दलों के 13 झंडों को उतरवाया। जिसमे अपना दल, किसान यूनियन, भारतीय जनता पार्टी सहित समाजवादी पार्टी के झंडे शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने वाहनों में लगे 7 हूटर भी उतरवाए है।अचानक सड़क पर हुई इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालकों ने जन-प्रतिनिधियों से बात करने के लिए कहा लेकिन आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस ने फोन पर किसी तरह की कोई बात करने से मना कर दिया। इसके अतिरिक्त यहां यातायात पुलिस प्रभारी रामयतन ने वाहन चालकों को सड़क पर यातायात नियमों के पालन सहित सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया।

More Stories
कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*
लखीमपुर 14/11/25*लखीमपुर में नई बस्ती पावर हाउस पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
लखनऊ 14/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर देर रात की बड़ी खबरें……………….*