बाराबंकी21अप्रैल24*अनियंत्रित ट्रक ने सामने से मारी कार में टक्कर, एक की मौत पांच घायल
– हादसे के बाद लगा लंबा जाम, पुलिस के पहुंचने पर हुआ सुचारू
बाराबंकी। थाना रामनगर के ग्राम बरियारपुर स्थित बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही कार में ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक की सूझबूझ से कार सवार 6 लोगों की जान बच गई। लेकिन एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जोकि पुलिस के पहुंचने पर सुचारु हो गया। इस बीच मौका पाकर आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शनिवार की देर रात 3 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर स्थित बाराबंकी बहराइच हाईवे पर रामनगर की ओर से आ रही बाराबंकी नंबर की एक ट्रक ने लखनऊ की तरफ से आ रही मारुति बलेनो कार में सामने से जोरदार की ठोकर मार दी। अचानक ठोकर लगने से कार सड़क किनारे खाई में चली गई और ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे वह आगे जाकर सड़क के बीचों-बीच अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कार सवार डॉ विवेक सिंह निवासी कौथलकला कैसरगंज बहराइच व उनकी पत्नी शालिनी सिंह, बच्ची वेदांशी, बेटा अविराज, भाई विशाल व विकास सिंह सहित मां मंजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी रामनगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने डॉ विवेक सिंह की मां मंजू सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार देर रात ट्रक और बेलनो कार के बीच हुई टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। जिनके परिजन शव को अपने घर बहराइच लेकर गए है।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।