बाराबंकी20सितम्बर25*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया।
*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया। परेशान थाने के दरोगा, दो-तीन सिपाही लेकर गुरुवार दोपहर में लड़की के घर रील डिलीट कराने पहुंच गए।*
पुलिस ने कहा-रील डिलीट करो। उसने साफ मना कर दिया। वह चाकू लेकर छत पर चढ़ गई। उसकी बहन वीडियो शूट करने लगी। युवती ने थानाध्यक्ष से कहा- हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है हम डिलीट नहीं करेंगे। अगर हमें कुछ कहेंगे तो हम सोशल मीडिया पर डाल देंगे उसे। लड़की ने पुलिस वालों को चाकू दिखाते हुए कहा- हम मर जाएंगे, सुसाइड कर लेंगे।
आसपास के काफी लोग भी जुट गए। पुलिसवाले परेशान हो उठे। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। लड़की जब छत से उतरने को राजी न हुई तो पुलिसवाले हार मानकर लौट गए। पुलिस के जाने के बाद लड़की ने एक और रील बनाई।
इस रील में उसने योगी-मोदी से गुहार लगाई कि पुलिस वाले आकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, हमारी मदद कीजिए। हमें आपका सपोर्ट चाहिए। मामला बड्डूपुर कोतवाली के बसंतपुर गांव का है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।