बाराबंकी20सितम्बर25*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया।
*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया। परेशान थाने के दरोगा, दो-तीन सिपाही लेकर गुरुवार दोपहर में लड़की के घर रील डिलीट कराने पहुंच गए।*
पुलिस ने कहा-रील डिलीट करो। उसने साफ मना कर दिया। वह चाकू लेकर छत पर चढ़ गई। उसकी बहन वीडियो शूट करने लगी। युवती ने थानाध्यक्ष से कहा- हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है हम डिलीट नहीं करेंगे। अगर हमें कुछ कहेंगे तो हम सोशल मीडिया पर डाल देंगे उसे। लड़की ने पुलिस वालों को चाकू दिखाते हुए कहा- हम मर जाएंगे, सुसाइड कर लेंगे।
आसपास के काफी लोग भी जुट गए। पुलिसवाले परेशान हो उठे। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। लड़की जब छत से उतरने को राजी न हुई तो पुलिसवाले हार मानकर लौट गए। पुलिस के जाने के बाद लड़की ने एक और रील बनाई।
इस रील में उसने योगी-मोदी से गुहार लगाई कि पुलिस वाले आकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, हमारी मदद कीजिए। हमें आपका सपोर्ट चाहिए। मामला बड्डूपुर कोतवाली के बसंतपुर गांव का है।

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।