बाराबंकी2अक्टूबर25*एसपी ने गांधी-शास्त्री जयंती पर दी श्रद्धांजलि, दिलाई राष्ट्रीय एकता व अहिंसा की शपथ
बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स, रिजर्व पुलिस परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने क्वार्टर गार्ड में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए सलामी दी और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प दोहराया।
( राष्ट्रीय एकता और अहिंसा की शपथ )
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए तन-मन से योगदान करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है। उन्होंने विशेष रूप से गांधी जी के अहिंसा के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी विवादों का समाधान शांति और संवैधानिक उपायों से ही संभव है।
( जनपदभर में आयोजित हुए कार्यक्रम )
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह में गांधी-शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं जिले के समस्त थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में भी दोनों महान विभूतियों की जयंती मनाई गई।
( वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति )
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने गांधी-शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*