November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी18सितम्बर25*बिना हेलमेट के भरवा रहे थे ईधन, एआरटीओ ने किये 10 चालान*

बाराबंकी18सितम्बर25*बिना हेलमेट के भरवा रहे थे ईधन, एआरटीओ ने किये 10 चालान*

बाराबंकी18सितम्बर25*बिना हेलमेट के भरवा रहे थे ईधन, एआरटीओ ने किये 10 चालान*

*हेलमेट पहनने व रोड़ सेफ्टी नियमो के पालन करने का दिलाया संकल्प*

बाराबंकी,18 सितम्बर। रोड़ सेफ्टी नियमो व आमजन को हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने को लेकर परिवहन विभाग नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान मे कार्यवाही के साथ जागरुकता फैलाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। इस दौरान पेट्रोल पम्प पर ईधन भरवाने आये दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालको को भी सीटबेल्ट के लिये प्रेरित किया जा रहा है। तो बिना हेलमेट वाहनो के चालान किये जा रहे है। आज बृहस्पतिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने हाइवे स्थित पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के 10 वाहनो के चालान किये। तथा वाहन चालको को रोड़ सेफ्टी नियमो के पालन करने का संकल्प भी दिलाया।