बाराबंकी18जून24*हवाओं के झोंके से गिरी हाई टेंशन लाइन,चपेट में आकर एक युवक की मौत
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरे अवस्थी मजरे डिगसरी गांव में मंगलवार को हवाओं के झोकों से वर्षों पुरानी जर्जर हाईटेंशन तार खेत में अचानक गिर गया। इस बीच यहां से ठेलिया लेकर गुजर रहा किशोर विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रुप से झूलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। असंद्रा थाना क्षेत्र के अवस्थी पुरवा मजरे डिगसरी गांव निवासी राजितराम का 12 वर्षीय पुत्र अजीत मंगलवार दोपहर गांव के बाहर स्थिट मेंथा टंकी पर मेंथा पेराई के लिए गया था।वह यहां से ठेलिया लेकर घर लौट रहा था।तभी रास्ते में हवाओं झोंकों से खेत में टूटा पड़ा हाईटेंशन लाइन चपेट में आ गया।उसके गंभीर रूप से झुलसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर असंद्रा इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। विद्युत उपखंड देवीगंज एसडीओ शैलेश गुप्ता का कहना है कि पर जेई व लाइनमैन द्वारा जांच कराई गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के सम्बंध में
मथुरा 13 अक्टूबर 2025* मथुरा के राधा कुंड में घायल युवक की मौत
अयोध्या14अक्टूबर25*जिले के 22 शातिर इनामी घोषित। अब पुलिस कसेगी नकेल।