बाराबंकी16अप्रैल24*चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया पुलिस बल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बाराबंकी। लोक सभा चुनाव के पहले,दूसरे व तीसरे चरण के मतदान को शकुशल संपन्न कराने के लिए 39 उपनरीक्षक व 424 मुख्य आरक्षियों का प्रशिक्षित पुलिस बल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया। इससे पूर्व एसपी ने चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराया। पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए 10 बसे, दैनिक उपयोग की वस्तुओं व भोजन के लिए खाद्य सामग्री के साथ पांच मेसकर्मी, स्वास्थ्य सम्बन्धी इमरजेंसी सेवा के लिए फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की भी गई है।इन पुलिस कर्मियों को पहले चरण में सहारनपुर, दूसरे चरण में हापुड़, तीसरे चरण में कासगंज जिले में चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में भेजा गया है। इससे पूर्व एसपी ने चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्षता और शांति व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए पुलिस के जवानों को पूरे मनोयोग, निष्ठा और ईमानदारी से चुनाव कराना होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीएन सिन्हा, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन
अयोध्या07जुलाई25* अब्दुल बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*