August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट

बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट

बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अब प्रदेश की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगने जा रही है। ट्रू पॉवर लिमिटेड (True Power Limited) द्वारा बहरौली गांव (थाना कुर्सी) में स्थापित हो रही इस फैक्ट्री पर 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हाल ही में भूमि पूजन और निर्माण कार्य की शुरुआत की गई, जिसमें कंपनी के CMD कैप्टन राजेश कुमार तिवारी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यह प्लांट 1 गीगावॉट क्षमता के सोलर पैनल का सालाना उत्पादन करेगा और इससे 250-300 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। ट्रू पॉवर इससे पहले भी बाराबंकी में 40 करोड़ का निवेश कर चुकी है और देशभर में इसकी 28 ब्रांच व 4 यूनिट्स कार्यरत हैं। यह पहल स्वच्छ ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय विकास की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

#Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #UPGOVT #CMYOGI #SolarPowerIndia #BarabankiDevelopment #GreenEnergy #MakeInIndia #UPIndustrialGrowth #EmploymentBoost

Taza Khabar