October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13नवम्बर24*ड्रग इंस्पेक्टर ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी13नवम्बर24*ड्रग इंस्पेक्टर ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी13नवम्बर24*ड्रग इंस्पेक्टर ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण

– नशीली दवाईयों की विक्री पर प्रभावी रोक के लिए की जा रही कार्यवाही

बाराबंकी। डीएम सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी लगवाये जाने और नशीली दवाईयों की विक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है। जिसके क्रम में बुधवार को जिले की ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह के नेतृत्व मे थाना मसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स के औचक निरीक्षण किया गया। जहां सूरज फार्मा, जीशान मेडिकल स्टोर और प्रिंस मेडिकल्स सहित सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगा पाया गया। जिनकी रिकार्डिंग की जांच की गई। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेडयूल एच-वन की दवाईयों की विक्री न की जाये। इसके अतरिक्त ड्रग इंस्पेक्टर ने निरिक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर के कैशमेमो व शेडयूल एच-वन के अभिलेखों को नियमानुसार रखने के निर्देश दिये।