बाराबंकी08.06.2024*थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 10 किलो अवैध गांजा बरामद-*
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.06.2024 को अभियुक्तगण 01. जीतू कश्यप पुत्र गनेश कश्यप निवासी ग्राम जीतनगर सुगर मिल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 02. संतोष कुमार पुत्र रामानन्द निवासी जमादार पुरवा मजरे पड़रावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को ग्राम तपेसिपाह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 10 किलो अवैध गांजा, 01 अदद कार (स्विफ्ट डिजायर) UP 32 HE 4383, 02 अदद मोबाइल स्मार्ट फोन व 4365/- रूपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. जीतू कश्यप पुत्र गनेश कश्यप निवासी ग्राम जीतनगर सुगर मिल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. संतोष कुमार पुत्र रामानन्द निवासी जमादार पुरवा मजरे पड़रावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी
*बरामदगी-*
1. 10 किलो अवैध गांजा
2. 01 अदद कार (स्विफ्ट डिजायर) UP 32 HE 4383
3. 02 अदद मोबाइल स्मार्ट फोन
4. 4365/- रूपये नगद
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार पाण्डेय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री संतोष कुमार त्रिपाठी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 रामकुमार सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
4. का0 अरूण कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम