बाराबंकी07अगस्त*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र से आधार से लिंक करने का कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
मेराज अहमद
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
7 अगस्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के अभियान की सुरवात आज मतदान केंद्रों पर बहुत धीमी गति से शुभारंभ हुआ बूथों पर ग्रामीणों की भीड़ न के बराबर रही
जागरूता के अभाव में
अभियान की बहुत बहुत धीमी गति से शुभारंभ आज हुआ ज्यादातर ग्रामीणों को पता नहीं चला
ग्राउंड रिपोर्ट हैदरगढ़ तहसील के जासेपुर के दिवानखेड़ प्राथमिक विद्यालय में पंचायत मित्र वा प्रधानाचार्य मिले एक ग्रामीण आए थे उनसे पूछने पर बताया हम लोगो को इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है
प्रार्थमिक विद्यालय जासेपुर में प्रधानाचार्य वीर प्रताप सिंह वा आगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहे
प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 से 30 लोग आए हैं लोगों को जानकारी दे दी गई है
आने वाले दिनों में घर घर जाकर जागरूकता पैदा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस अभियान से मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए आवेदन लिए जाएंगे
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात