July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी03अप्रैल24*तीन बार के विधायक व एक बार के मंत्री छोटेलाल यादव का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक व्याप्त

बाराबंकी03अप्रैल24*तीन बार के विधायक व एक बार के मंत्री छोटेलाल यादव का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक व्याप्त

बाराबंकी03अप्रैल24*तीन बार के विधायक व एक बार के मंत्री छोटेलाल यादव का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक व्याप्त

– अंतिम संस्कार मे शामिल हुए सभी दलों के जनप्रतिनिधि

बाराबंकी। एक वकील के मुंशी से विधायक व मंत्री तक का सफर तय करने वाले, हरदिल अजीज़ जनता के दिलों में अपनी पैठ बनाने वाले,कर्मठ,ईमानदार एवं समाजवादी विचार धारा के अडिग व कभी मुलायम सिंह यादव व पूर्व सांसद राम सागर रावत के अति प्रिय रहे पूर्व मंत्री छोटे लाल यादव के निधन की खबर सुनकर पूरे जनपद में शोक की लहर छा गई। ऐसे में अंतिम संस्कार में उपस्थित जनसमुदाय के मुंह से बार-बार यही निकल रहा था कि विधायक जी ने अपने जीवन काल में जितना भी चल अचल सम्पत्ति कमाई सभी में अपने भाई बिंद्रा प्रसाद यादव को बराबर का हिस्सा देकर एक ऐतिहासिक काम करके अंतिम विदाई ली है।जो सारे समाज के भाइयों के लिए एक अनुसरण करने योग्य है। बता दें कि श्री यादव का स्वास्थ्य इधर कई दिनों से खराब चल रहा था। जिससे उन्हें लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।लेकिन यहां स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर सोमवार को चिकित्सकों ने उन्हें स्वयं डिस्चार्च कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें घर वापस लेकर आए।मंगलवार को बाराबंकी स्थित दोनों मकानों,पैत्रक गांव बेलहा मजरे गोपालपुर के मकान में गए और गंगा देवी मेमोरियल डिग्री कॉलेज,इंटर कॉलेज के अलावा गोपाल पुर भुलना बाबा आश्रम पर भी दर्शन करने गए।पुनः मंगलवार की दोपहर में अचानक तवियत बिगड़ने के कारण उन्हे सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर उन्होंने बुधवार की सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली।श्री यादव के पार्थिव शरीर को फूल मालाओं से सजे वाहन द्वारा आवास विकास स्थित उनके मकान से छपरा स्कूल स्थित उनके डिग्री कॉलेज फिर देवा नहर पुल से गोपालपुर उनके प्लॉट पर फिर पैत्रक आवास पर लाया गया जहां हजारों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।अंतिम संस्कार गंगा देवी इंटर कॉलेज गोपालपुर के परिसर में किया गया।मुखाग्नि उनके छोटे भाई विंद्रा प्रसाद ने दिया। बताते चले कि स्व छोटेलाल यादव सन 1974 में राजनीति में कदम रखते हुए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े। जिसमें उन्हे एक वोट से पराजय का मुँह देखना पड़ा।फिर 1991 में विधान सभा का चुनाव जीत कर 18 महीने तक प्रथम बार विधायक रहे।दोबारा 1996 तक विधायक रहे।तीसरी बार 2002 में विधानसभा का चुनाव जीतकर मंत्री का दर्जा भी प्राप्त कर लिया।इनके लिए एक चर्चित बात यह रही कि 2002 के चुनाव में छोटे लाल की चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए मुलायम सिंह यादव पांच फिट ऊंचाई से हेलीकाप्टर से कूद पड़े थे। जो कि वर्तमान में भी चर्चा का विषय बना रहता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में सदर विधान सभा के ज्यादातर गांवो में सड़के बिजली गलियारा,छपरा स्कूल बाजार में सी एच सी की स्थापना,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना जैसे तमाम कार्य आज उनकी यादगार बन गये है।श्री यादव ने अपनी बहु स्नेहलता यादव को एक बार ब्लॉक प्रमुख बना कर उसके लिए यादगार बन गए।स्व श्री यादव जी दो पुत्र विनोद यादव व दिलीप यादव तथा तीन पुत्रियां कांती, रूषा, सीमा,रेशमा ,पौत्री पारुल यादव,शीबू पौत्र हर्ष व पुत्तू एवं छोटी बहू सीमा के साथ कई भतीजों को छोड़कर हम सबके बीच से चले गये।अंतिम विदाई पुलिस गार्ड द्वारा राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर शहनाई धुनि के साथ की गई। इस दौरान खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, कांग्रेसी नेता पी एल पुनिया,विधायक सुरेश यादव,विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक फरीद महफ़ूज किदवाई, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप,पूर्व सांसद राम सागर रावत,पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, पूर्व विधायक सरवर अली,पूर्व विधायक रतन लाल राव,पूर्व विधायक राम मगन रावत, भाजपा नेत्री राम कुमारी मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश,पूर्व एम एल सी राजेश यादव राजू,पूर्व एम एल सी हरगोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.