बाराबंकी 29 मार्च 24*प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक से मतदाता जागरूकता का संदेश
बाराबंकी। रामनगर पी. जी. कालेज में चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में छठवें दिन प्रातः सिरकौली गाँव में प्रभात फेरी निकाल कर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में अब तक किये गये कार्यक्रमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत की गयी। सभी शिविरार्थियों के उत्तरों का मूल्यांकन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को कुछ प्रश्न देकर ग्रुप डिस्कशन कराया गया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिविर का सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा के नाम का चयन किया गया। मतदान सिर्फ एक राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं अपितु एक लोकपर्व है” बिषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शिविर में छान उदयराज, सत्यनाम, दिलीप अमरेन्द कौशलेन्द्र, सचिन तथा छात्राओं में प्रिया वैष्णवी, शिल्पी ललिता, महक, अंकिता, दिव्यांशी, आद्या ने प्रतिभोगिताओं मे सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रमों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं डॉ रामकुमार सिंह ने किया।
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल