बाराबंकी 21 अप्रैल 24*गैस पर चाय बनाते समय सिलेंडर से निकली आग ने घर जलाकर किया राख
– ग्रामीणों ने किया पंपिंग सेट से आग बुझाने का प्रयास
बाराबंकी। निंदूरा क्षेत्र में गैस पर चाय बनाते समय एकाएक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिसके बाद देखते-देखते सिलेंडर से निकली तेज आग की लपटों ने घर को घेर लिया। घर में मौजूद लोगों का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौक़े पर पहुंचे। इस दौरान तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग ने पूरे घर में फैल गई। ग्रामीणो ने पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, नगदी व घरेलु सामान जलकर राख हो गया। घुंघटेर थाना के ग्रामपंचायत विनवापुर निवासी जितेन्द्र पुत्र लालू शनिवार को रोज की तरह काम पर गया हुआ था। जितेन्द्र की पत्नी राशन लाने कोटे की दुकान गयी थी। इसी दौरान घर में मौजूद जितेन्द्र के बच्चे दीपक (08) अंशिका (06) और रामकिशुन (03) गैस पर चाय बनाने लगे।जिसमें अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। तेज आंख की लपटों को देखकर घर में मौजूद बच्चे बाहर आ गए। जिनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन आग की तेज लपटों को देखकर कोई भी घर में दाखिल नहीं हो सका। इसी बीच आग से घिरे गैस सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिससे कुछ पल में ही आग की लपटों ने पूरे घर को आग़ोश में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा इंजन चला कर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक घर मे रखा अनाज, नगदी और कपड़ा व घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*