July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 19 अप्रैल 24*चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

बाराबंकी 19 अप्रैल 24*चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

बाराबंकी 19 अप्रैल 24*चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

– प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने मतदान कार्मिकों की समस्यायों का किया समाधान

– मतदान प्रक्रिया और अभिलेखों को भरने के संबंध में विस्तार से प्राप्त करें जानकारी

बाराबंकी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसके लिए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैर हाजिर मतदान कार्मिकों के विरुद्ध सम्बंधित थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझ कर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करें, ताकि सकुशल मतदान संपन्न कराने में उन्हें कोई सुविधा न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अ०सुदन ने मतदान प्रक्रिया के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यहां मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझने के लिए एक नाटक भी दिखाया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदाता अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय की भूमिका को दर्शाया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आशीष पाठक द्वारा पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती, मतदान के लिए ईवीएम तैयार कर सील करने, पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित अन्य जरूरी प्रक्रिया एवं अभिलेखों को भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान कार्मिकों की समस्यायों का समाधान भी किया। जीआईसी ऑडीटोरियम में प्रशिक्षण उपरान्त राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षाओं में पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को मतदान हेतु ईवीएम तैयार करके सील करने तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया और उन्हें रिहर्सल भी कराया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय , जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
*(प्रथम पाली में 24 अनुपस्थित)*
अग्रणी जिला प्रबंधक 06, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय03, सिंचाई विभाग 02, जिला विद्यालय निरीक्षक 06, बेसिक शिक्षा विभाग 04, चकबंदी विभाग 01, नलकूप विभाग 01 व लोक निर्माण विभाग 01 सहित 24 अनुपस्थित

*(द्वितीय पाली में 16 अनुपस्थित)*
अग्रणी जिला प्रबंधक 01, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय 02, जिला विद्यालय निरीक्षक 04, बेसिक शिक्षा विभाग 04, लोक निर्माण विभाग 02, नलकूप विभाग 01, जिला पंचायत 01, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी 01 सहित 16 अनुपस्थित

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.