बाराबंकी 16 अप्रैल 24*डेबिट कार्ड से निकाले गये 71 हजार 972 वापस
बाराबंकी। जिले की साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक पीड़िता के डेबिट कार्ड से निकाले गये 71 हजार 972 रुपयों को पीड़िता के बैंक खाते में वापस करा दिया।जानकारी के मुताबिक पीड़िता प्रेरणा श्रीवास्तव निवासिनी विकास भवन कोठीडीह शहर कोतवाली नगर ने पुलिस से साइबर अपराधियों द्वारा उनके डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 71 हजार 972 रुपए रुपये निकाल लिए है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भी साइबर थाना को मामले में त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता की शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में प्राप्त शिकायती पत्र पर साइबर थाना ने तत्काल त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित मर्चेण्ट से पत्राचार किया और साइबर तकनीक का उपयोग कर पीड़ित के खाते से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि को वापस करा दिया।
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट