बाराबंकी 11 मई 24*साइबर फ्रॉड कर निकाले गए 2 लाख 13 हजार हुए वापस,पीड़ित ने जताया आभार
बाराबंकी। जिले की साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड कर एक पीड़ित के खाते से निकाले गये 2 लाख 13 हजार रुपये को वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़ित ने साइबर पुलिस का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक थाना देवा पर अभय कुमार सिंह पुत्र श्याम नारायण निवासी मियाँपुर ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर कम्पनी के खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए है। मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने साइबर थाना पुलिस को को त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित की शत-प्रतिशत धनराशि वापस कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में साइबर थाना पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार किया और पीड़ित के खाते से निकाली गई संपूर्ण धनराशि में से 2 लाख 13 हजार को वापस करा दिया।
बाराबंकी। जिले की साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड कर एक पीड़ित के खाते से निकाले गये 2 लाख 13 हजार रुपये को वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़ित ने साइबर पुलिस का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक थाना देवा पर अभय कुमार सिंह पुत्र श्याम नारायण निवासी मियाँपुर ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर कम्पनी के खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए है। मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने साइबर थाना पुलिस को को त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित की शत-प्रतिशत धनराशि वापस कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में साइबर थाना पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार किया और पीड़ित के खाते से निकाली गई संपूर्ण धनराशि में से 2 लाख 13 हजार को वापस करा दिया।

More Stories
अयोध्या २३ जनवरी २६*मख़्दूम साहब की दरगाह व ख़ानक़ाह पर धूमधाम से मनाया गया बसंत
अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*